You are here
Home > राज्य और शहर > ईशान व स्नेहा का राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन

ईशान व स्नेहा का राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन

मन्दसौर। जबलपुर में आयोजित 63वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता से ईशान पठान व स्नेहा परिहार का राजनान्द गांव छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय हॉॅकी प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम में चयन हुआ है । यह चयन इनका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किये गए उत्कृष्ट प्रदर्श न के आधार पर किया गया ।

यह जानकारी हॉकी मंदसौर के संरक्षक अमर सिंह शेखावत व कोच अविनाश उपाध्याय ने दी। उन्होने बताया कि ईशान व स्नेहा दोनो कक्षा 8वीं के विद्यार्थी है व पिछले चार वर्षों से उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउण्ड पर चल रहे हॉकी फिडर सेंटर के नियमित खिलाड़ी है । यह ज्ञात रहे की स्नेहा मध्यप्रदेश की उप विजेता टीम की सदस्य रही है व ईशान कांस्य पदक विजेता टीम का सदस्य रहा । राष्ट्रीय हॉकी मैच होने से पहले ग्वालियर में 2 नवम्बर से 10 नवम्बर 2017 तक मध्यप्रदेश टीम अपना सामूहिक प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेगें फिर वही से टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगीं। इस उपलब्धि पर हॉकी मन्दसौर के संरक्षक अमर िंसंह शेखावत, विनोद गर्ग, त्रिभुवन कविश्वर, अध्यक्ष कुलदतप सिंह सिसौदिया, कोच अविनाश उपाध्याय, अब्बदुल रजाक, रवि कोपरगावकर, दिनेश यादव, जिला खेल अधिकारी अशोक पाटीदार, सिनियर खिलाडी संजय तोमर, अंकित मंडोवरा, भरत देवड़ा, राकेश श्रीवास्तव, कमलेश शर्मा, सोनम गेहलोत, मनोज जैन, अजय सिंह गोर आदि ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की । उक्त जानकारी हॉकी जन सम्पर्क अधिकारी जितेन्द्र कनोजिया ने दी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top