You are here
Home > राज्य और शहर > जागेश्वर मंदिर में चल रहा सोलहवां श्रावण महोत्सव

जागेश्वर मंदिर में चल रहा सोलहवां श्रावण महोत्सव

दूसरे श्रावणी सोमवार को हुआ महारूद्राभिषेक

मन्दसौर। शहर नीम चौक स्थित अति प्राचीन एवं चमत्कारी शिवालय जागेश्वर महादेव मंदिर में 16वां श्रावण महोत्सव चल रहा है। प्रातःकाल से ही शिवलिंग को दूध, दही, ध्रत, जलाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्तजन शिव की पूजन अर्चन व आराधना कर अपने और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करते है।

प्रचार प्रसार प्रमुख भेरूलाल कनेरिया ने बताया कि सच्ची श्रद्धा से की गई भक्ति कभी नि ष्फल नहीं है। शिव से मांगा हुआ आशीष हर भक्त को मिलता है और जागेश्वर महादेव, शरण में आये भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते है।

पूरे श्रावण मास में प्रसिद्ध आचार्य जगदीश लाड़ के सानिध्य में पांच विद्वान पंडितों खगेश लाड़, मनीष त्रिपाठी, मनोज पंडित, दीपेश आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से अभिषेक व पूजन अर्चन किया जा रहा है। प्रति सोमवार व प्रदोष को महारूद्राभिषेक व पंडित भगवतीगिरी द्वारा शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जाता है। रात्रि 8 बजे शहर प्रतिष्ठित बन्धुओं के मुख्य आतिथ्य में महाआरती की जा रही है। प्रत्येक सोमवार व प्रदोष को रात्री 9 बजे से नगर के मुख्य कलाकारों द्वारा शास्त्रीय एवं सुगम संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है।

पूरे श्रावण में डॉ. रमेशचन्द्र व्यास, विक्रम सोनी, संजय सोनी, मनीष रिछावरा, मनोज सोनी, कैलाश सौलंकी, तरूण हाड़ा, हेमन्त सोनी, संजय गरोठ वाला, बन्टू भैया, सुनिल आई.सी. विजय पोरवाल, नरेन्द्र, पृथ्वीराज सोनी, मनीष पोरवाल, विशाल पोरवाल, प्रदीप संघवी, शंकर खत्री आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top