
पर्यटन मंत्रालय ने जारी की स्वीकृति
नई दिल्ली/चित्तौड़गढ । क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सांवलिया सेठ के यहाँ भारत सरकार करोड़ों के विकास कार्य करवायेगी।
सांसद सी.पी. जोशी के प्रयासों से पूरे देष में स्वदेश दर्शन योजना के आध्यत्मिक सर्किट में श्रीसॉवलियाजी को भी जोड़ा गया है। इस सर्किट में पूरे देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का चयन किया गया हैं। सांसद जोशी के अनुसार इस आध्यात्मिक सर्किट में श्रीसांवलियाजी में 18 करोड़ रू. के विकास कार्य होंगे। इन विकास कार्यो में विशेष रूप से यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। प्रस्तावित कार्यो में यात्री सुविधा केन्द्र का निर्माण, यात्रियों की मूलभूत आवष्यकताओं के लिये पीने के पानी, बैठने के लिये बेन्चों की, सामान रखने के लिये लाकर्स की, यात्रियों के मार्गदर्षन के लिये साईनेज बोर्ड, हाई मास्क लाईटे, सोलर लाईट, थियेटर, लाईट एण्ड साउण्ड शो, कैफेटेरिया, सुरक्षा के लिये मंदिर के अंदर एवं बाहर सी.सी. टी.वी कैमरे की सुविधा तथा वाई-फाई सिस्टम भी इन विकास कार्यो के तहत लगाये जायेंगे।
उल्लेखनीय हैं कि श्रीसांवलियां जी में विकास को लेकर सरकार का यह प्रयास भक्तों के लिये अत्यन्त लाभकारी होगा। आने वाले समय में इन विकास कार्यो के माध्यम से यात्रियों का ठहराव भी बढेंगा। इसके साथ-साथ अभी कुछ दिनों पूर्व ही आम बजट के साथ प्रस्तुत रेल बजट में श्रीसांवलियाजी के धार्मिक महत्व को देखते हुये सरकार ने निम्बाहेड़ा-श्रीसॉवलियाजी-कपासन नई रेल मार्ग के सर्वे के लिये घोषणा की है। सरकार के यह प्रयास धार्मिक स्थलों के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्षाते है। सांसद सी.पी.जोशी इस स्वीकृति के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धराजे सिन्धिया एवं केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा का आभार व्यक्त किया।
शानदार खबर….. मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी मंदसौर के भगवान श्री पशुपतिनाथ के मंदिर को भी स्वदेश दर्शन योजना के आध्यात्मिक सर्किट में जोडना चाहिए, ताकि श्री पशुपतिनाथ मंदिर के विकास में केन्द्र सरकार का सहयोग मिले