You are here
Home > राज्य और शहर > सेन्ट थॉमस कॉमर्स क्लब के विद्यार्थियों ने किया जल-मंदिर का प्रबंध

सेन्ट थॉमस कॉमर्स क्लब के विद्यार्थियों ने किया जल-मंदिर का प्रबंध

नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने किया इस जल-मंदिर का शुभारंभ

मंदसौर । प्रत्येक वर्षानुसार सेन्ट थॉमस विद्यालय प्रबंधक के सहयोग, प्राचार्या सिस्टर सजीवा से प्रोत्साहित होकर, कॉमर्स क्लब के अध्यक्ष वेणुगोपालन के मार्गदर्षन मे विद्यार्थीयों ने प्याऊ का प्रबंध महू-नीमच रोड पर श्री पशुपतिनाथ द्वार के सामने मेनपुरिया चौराहा पर किया । जल-मंदिर का शुभारंभ मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार के कर कमलो द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि बंधवार का स्वागत प्राचार्या सिस्टर सजीवा ने पुष्पमाला से किया ।

मैनेजर फॉदर केनेडी थॉमस ने इस अवसर पर ’प्यासे को पानी पिलना, उत्तम सेवा व पुण्य का कार्य है’ कहते हुए जल का महत्व व उस जगह पर प्याऊ लगाने के उद्देष्य से सभी को अवगत कराया।

नगर पालिका अध्यक्ष बंधवार ने अपने संबोधन मे विद्यार्थीयों व विद्यालय प्रबंधक को इस मानव सेवा रूपी जल सेवा हेतु साधुवाद देते हुए कहा कि षिक्षा के साथ साथ जन कल्याण व मानव सेवा के लिए कार्य करते रहना संस्कार दर्षाता है। जो कि उत्तम कार्य करते हुए मन मे संतोष पैदा करता है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष बंधवार, फॉदर केनेडी थॉमस, सिस्टर सजीवा, सिस्टर अल्फी, श्रीमती उषा शर्मा, वेणुगोपालन, जोसफ जॉन, श्रीमती संगीता रावत, श्रीमती छाया लक्षकार, सुनील स्टीफन, राजेन्द्र राठौर, ललीत परमार एवं कॉमर्स क्लब के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

संस्था की जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह रावत ने जानकारी दी कि प्रत्येक वर्षानुसार कॉमर्स क्लब के विद्यार्थीयों ने न केवल जलमंदिर हेतू न केवल राषि एकत्रित करी बल्कि जल मंदिर की व्यवस्था संबंधी सभी कार्य भी स्वयं किए। जो कि सराहनीय है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top