
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता जताए जाने के बीच दिल्ली के परिवहन विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण मानकों (पीयूसी) का पालन नहीं करने पर विभिन्न राज्य रोडवेज की 24 बसों को पकड़ लिया। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित राज्य रोडवेजों को इस संबंध में नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान रोडवेज की 50 बसों की जांच की गयी जिनमें से 24 बसें पीयूसी परीक्षा में नाकाम रहीं। उन्होंने बताया कि इन बसों में 13 उत्तर प्रदेश से हैं जबकि सात बसें हरियाणा रोडवेज की हैं।