
झालावाड़/चौमहला । कम्प्यूटर साक्षरता के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी क्लिक योजना का गुरूवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चोमहला में उपखंड अधिकारी चंदन दुबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल भारत के सपने के तहत राज्य सरकार द्वारा उसी तर्ज पर क्लिक योजना चलाई जा रही है जिसमें कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थी कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करेंगे ।
कंप्यूटर शिक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक 201 विद्यार्थियों ने इस योजना में आवेदन किए हैं इसके माध्यम से कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों से रू. 80 प्रतिमाह तथा 9 वी व 10 वी से रू. 110 प्रति माह शुल्क पर कोर्स करवाया जा रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य कालूलाल शर्मा ने कंप्यूटर शिक्षा का महत्व बताते हुए क्लिक योजना को विस्तार से समझाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम चन्दन दुबे, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, महामंत्री अरविंद अग्रवाल, आदित्य कटारिया, संजय राठौर, राजेश जैन सहित विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निर्धन को गरीब छात्र छात्राओं को विद्यालय के भामाशाह कालू लाल शर्मा, बहादुर सिंह की ओर से 40 चरण पादुकाएं भी वितरित की गई ।