You are here
Home > व्यापार > रोजगार आंकड़ों के लिए जीएसटीएन के इस्तेमाल का सुझाव

रोजगार आंकड़ों के लिए जीएसटीएन के इस्तेमाल का सुझाव

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने भारत के रोजगार संबंधी आंकड़ों में सुधार के लिए जीएसटीएन डेटा के व्यापक इस्तेमाल का सुझाव दिया है। इसके साथ ही कार्यबल ने नियमित सर्वेक्षण व समर्पित केंद्रीय इकाई बनाने का सुझाव दिया है।

सरकार ने देश में रोजगार से जुड़े आंकड़ों में सुधार के उपाय सुझाने के लिए यह कार्यबल गठित किया था। कार्यबल ने अपनी मसौदा रपट में इस संबंध में अनेक सिफारिशें की हैं ताकि सरकार को अधिक विश्वसनीय, समयबद्ध व प्रासंगिक श्रम बाजार आंकड़े हासिल करने में मदद मिले। मसौदा रपट पर 23 जुलाई तक टिप्पणी की जा सकती है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top