
झालावाड़/उन्हेल । स्वदेशी जागरण मंच भवानीमंडी के तत्वाधान में बुधवार को संस्कार विद्या मंदिर, सेंकला में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्कार शिक्षा समिति के सचिव सुरेश सिंह पंवार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की दीपावली के इस महापर्व के अवसर पर बाजारों में चीन में निर्मित कई प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक, खाद्य, मनोरंजन व दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौजूद हैं। जिनका बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन सीमा पर अपनी दादागिरी दिखा रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश में अपना सामान भी बेच रहा है, दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं इसलिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए ।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कस्बे में राष्ट्रहित सर्वोपरि, स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ जैसे नारे लगाते हुए रैली निकाली । इस दौरान विद्यालय परिवार से अजय प्रजापति, विनोद लोहार, दिनेश शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।