You are here
Home > राज्य और शहर > पिपलियामंडी में अंडर पास बनाए जाने का परीक्षण कराएं

पिपलियामंडी में अंडर पास बनाए जाने का परीक्षण कराएं

सांसद गुप्ता ने रेलवे के विकास कार्यों का किया अवलोकन

मंदसौर । सांसद सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को रेलवे के विकास कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों का धरातल पर पहुंचकर अवलोकन किया। आपने तकनीकी अमले के साथ 42-43 डिग्री तापमान के बावजूद मौका स्थल पर पहुंचकर प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यों का जायजा लिया एवं आगे की योजनाओं पर मंथन किया। इस दौरान आपने जनभावनाओं के अनुरूप अधिकारियों को विन्न विषयों एवं प्रस्तावित कार्यों कोलेकर दिशा निर्देश भी प्रदान किए ।

पिपलियामंडी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, 600 मीटर का होगा प्लेटफार्म

सांसद गुप्ता ने वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय लोकेश कुमार एवं सहायक मंडल इंजीनियर निर्मल कुमार मीणा के साथ दोपहर में पिपलियामंडी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व पिपलियामंडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद गुप्ता ने प्लेटफार्म को बढ़ाए जाने की मांग करते हुए यात्रियों की समस्या से अवगत करवाया था। इस पर सांसद श्री गुप्ता द्वारा किए गए प्रयासों के बाद प्लेटफार्म बड़ा किए जाने का कार्य स्वीकृत हुआ है। यहां वर्तमान में 419 मीटर का प्लेटफार्म निर्मित है, जो बढ़कर 600 मीटर का हो जाएगा। करीब 180 मीटर प्लेटफार्म का निर्माण यहां किया जाएगा। सांसद श्री गुप्ता ने इस दौरान अधिकारियों से पिपलियामंडी में जनभावनाओं एवं नगरीय सीमा को देखते हुए एक अंडर पास के निर्माण का परीक्षण कराए जाने के भी निर्देश प्रदान किए। आपने मौके पर नक्शा अवलोकन कर प्रस्तावित प्लेटफार्म उन्नयन कार्य का भी जायजा लिया।

सोयतगंज में देखा अंडरपास निर्माण

सांसद श्री गुप्ता के प्रयासों से छोटे-छोटे गांवों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अंडरपास निर्माण किए जा रहे हैं। शुक्रवार को आपने मल्हारगढ़ के निकट एक छोटे से ग्राम सोयतगंज में मेगा ब्लॉक लेकर बनाए जा रहे अंडर पास निर्माण का अवलोकन किया। अधिकारियों के साथ आपने पटरी निकाले जाने एवं ब्लॉक फिट किए जाने की प्रक्रिया देखी।

इस दौरान आपके साथ अधिकारियों के अलावा नपं अध्यक्षद्वय राजेन्द्र पंडित, दिनेश प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल, धर्मेन्द्र गेहलोद, ओम चैधरी, डीयूसीसी सदस्य दिलीप गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि लोकेश कराड़ा, मनोहर काबरा, आशीष विजयवर्गीय सहित अन्य कार्यकर्ता गण साथ थे।

एक दिन पूर्व ही डीआरएम से मिलकर की थी विकास योजनाओं पर चर्चा

सांसद गुप्ता ने एक दिन पूर्व ही रतलाम में डीआरएम मनोज शर्मा से मिलकर विकास योजनाओं एवं अन्य संावनाओं पर विस्तार से चर्चा की थी। इस दौरान आपने जावरा एवं पिपलियामंडी में अंडरपास निर्माण किए जाने का परीक्षण कराए जाने, मीटर गेज के समय जितनी यात्री गाड़ियों का संचालन होता था, उतनी गाड़ियों का संचालन प्रारंभ किए जाने, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढोतरी, ट्रेनों के स्टॉपेज सहित अन्य विषयों पर चर्चा की थी। इस चर्चा के अगले ही दिन आपने संसदीय क्षैत्र में हो रहे विकास कार्यों र्का जायजा लेकर जमीनी स्तर पर इनका अवलोकन किया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top