
प्रतापगढ़ नगर परिषद की विशेष साधारण सभा संपन्न
प्रतापगढ़ । नगर परिषद की विशेष साधारण सामान्य सभा परिषद के सभाभवन में सभापति कमलेश डोसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस संबंध में संयुक्त जानकारी देते हुए परिषद सभापति कमलेश डोसी, आयुक्त अशोक कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत के तहत परिषद द्वारा दिनांक 10.05.2017 से वार्डवाईज शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को राहत प्रदान करने वाले विभिन्न कार्या को सम्पन्न किया जायेगा ।
सभापति ने सदन को अवगत कराया कि शहरपनाह के बीच निवास करने वाले वह व्यक्ति जिनके पास अपने निवास के स्वामित्व का कोई दस्तावेज नही है वह इस शिविर में स्टेटग्रान्ट एक्ट के तहत आवेदन करके मात्र 1/- रूपये में अपने मालिकाना हक का 300 वर्गगज तक के स्वामित्व का पट्टा प्राप्त कर सकता है ।
कच्ची बस्ती मे जिस व्यक्ति का व्यक्ति दिनांक 15 अगस्त 2012 से पूर्व या बाद का कब्जा है उसके कब्जे का नियमन कच्ची बस्ती नियमन के तहत मास्टर प्लान की बाध्यता को को ध्यान में रखते हूए उसके कब्जे को नियमन किया जा सकेगा ।
सभापति ने बताया कि शिविर में खांचा भूमि नियमन , भवन मानचित्र का अनुमोदन के साथ ही लीज के प्रकरणों का निस्तारण किया जावेगा शिविर में लीज पर देय ब्याज व पेनल्टी की छुट प्रदान की गई है अतः षिविर में लीज से संबंधित राशि जमा कराकर ब्याज व पेनल्टी की छूट का लाभ प्राप्त करे ।
17.06.1999 की कॉलोनियों में राज्य सरकार के निर्देषानुसार मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हूए 75-25 के रैसो में सड़क की बाध्यता को समाप्त करते हूए भूखण्डों का व कांलोनियों का भी नियमन किया जावेगा । गाडीया लुहार परिवार के पात्र व्यक्तियों को इस षिविर में 50 वर्गगज का निःशुल्क पट्टा दिया जायेगा । जिन व्यक्तियों ने नगर परिषद की भूमि पर या अन्य सरकारी भूमियों पर कब्जा किया हुआ है ऐसे कब्जेधारियों को 300 वर्गगज तक के परिषद की भूमि व अन्य विभागों से प्राप्त एन.ओ.सी. के आधार पर कब्जे का नियमन किया जावेगा ।
इसके साथ ही शिविर में जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन, सफाई संबंधी प्रकरण व अन्य कई महत्वपूर्ण कार्या को सम्पन्न किया जावेगा अतः ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति उक्त आयोजित शिविरों में अपने आवेदन कर शिविर का लाभ प्राप्त करे ।
बैठक में सापति कमलेश डोसी, पार्षद आनन्द गुर्जर, गुणवन्त मीणा श्रीमती माला चनाल, नारायण गुर्जर, विक्रम मालवीय, सुशील गुर्जर, उत्सव जैन, नीता सालगिया, गायत्री सुथार, थमीश मोदी, श्यामसुंदर पालीवाल, नेहा शर्मा, आशीष चतुर्वेदी, पूजा धोबी, मकसूद मेव, रितेश सोमानी, दशरथकुंवर, संजय जैन, आशीष अहीर, बंशीलाल जटीया, माया कुमावत, सुरेन्द्र बोरदीया, पूर्णिमा मीणा, मनोनित पार्षद मुकेश नागर, देवीलाल मीणा, ओमप्रकाश राठौर,आरिफखान, नगर परिषद सहायक कार्यालय अधीक्षक मुकेश कुमार मोहील आदि उपस्थित थे ।