
मंदसौर संदेश/डग
जीएसटी की विसंगतियों को लेकर राजस्थान वस्त्र व्यवसाई महासंघ शाखा डग के व्यापारियों ने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसील में ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में भारत सरकार द्वारा लागू किया जाने वाला जीएसटी व्यापार जगत की कमर तोड़ने वाला बताया भारत सरकार संपूर्ण व्यापार जगत को चोर मानकर जीएसटी के प्रावधानों को लागू कर रही है प्रत्येक माह में तीन बार रिटर्न फाइल करना एवं उसमें तनिक भी अंतर आने पर जेल के प्रावधानों को तुरंत हटाने की कहा ज्ञापन में बताया कि प्रावधान अत्यंत खर्चीले एवं इन प्रावधानों से इंस्पेक्टर राज लागू होने का ख़ौफ़ व्याप्त है इस प्रकार के प्रावधान व्यावहारिक दृष्टिकोण से भी उचित नहीं है । कस्बे के व्यापारियों ने जी एस टी में उपरोक्त विसंगतियों को दूर करने तथा भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ व्यापार जगत को राहत प्रदान करने की अपील राष्ट्रपति से की ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच एवं व्यापारी सुरेश टेलर, मनोज भावसार, तेजकरण सोनी, शांतिलाल जैन, सुरेंद्र कुमार, इरफान मुल्तानी, नरेंद्र भावसार, मुकेश जैन, राकेश कुमार, रमेशचंद, विजय जैन , वीरेंद्र कुमार सहित कस्बे के व्यापारी उपस्थित रहे ।
अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार
गश्त के दौरान चौकड़ी दरवाजा निवासी श्यामसिंह गुर्जर पिता रामसिंह गुर्जर उम्र 32 वर्ष को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की जिसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ।
डग थानाधिकारी लव कुमार तिवारी ने बताया कि उसकी तलाशी के दौरान उसके पास एक देशी पिस्टल पाई गई जिस को गिरफ्तार करआर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।