
तस्कर तस्करी करने के लिए अपना रहे है नये-नये तरीके
पिपलियामंडी टीआई कमलेश सिंगार के नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक सफलता
मंदसौर । पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में पिपलियामंडी पुलिस क्षेत्र में तस्करों की धरपकड़ हेतु सक्रिय कार्य कर रही है इस दौरान दिनांक 9 सितम्बर को पिपलियामंडी पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर ने थाने आकर सूचना दी कि राजस्थान तरफ का तस्कर एक आईशन कंटेनर में ए.सी. बॉक्स के पीछे डोडाचूरा भरकर बही तरफ से पिपलियामंडी होते हुए राजस्थान तरफ डोडाचूरी की तस्करी करने वाला है। सूचना पर पिपलियामंडी टीआई कमलेश सिंगार एवं उनकी टीम ने बही चौपाटी व बही के बीच नाकाबंदी कर आईशर कंटेनर को पकड़ा । आईशन कंटेनर चैक करते पीछे कंटेनर पूरा खाली मिला । पूछताछ में आरोपी ने कहा कि कंटेनर में कुछ भी नहीं है फिर पुलिस द्वारा ए.सी. बॉक्स को खोला गया जिसमें पीछे एक गुप्त पार्टिशन बना रखा था जिसमें डोडाचूरा के 27 बोरे भरे थे जिनमें 722 किलो (7 क्विंटल 22 किलो) डोडाचूरा भरा हुआ था । पुलिस ने शाकिर पिता मोहम्मद शाबीर खान उम्र 30 साल निवासी इशाकपुरा निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 291/17 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी कि डोडाचूरा कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था । डोडाचूरा की कीमत 17 लाख 22 हजार है ।
उक्त सराहनीय कार्य में टीम निरीक्षक कमलेश सिंगार, उपनिरीक्षक राकेश चौधरी, सउनि विजय पुरोहित, सउनि अंतरसिंह जादौन, प्रआर दिलीप, आरक्षक दीपक सांखला, आरक्षक सुनिल तोमर, आरक्षक जितेन्द्र टांक, आरक्षक रामनारायण नागदा, आरक्षक दिलावर सिंह, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, सैनिक ईश्वर का मुख्य योगदान रहा । उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा पृथक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।