
चित्तौड़गढ़ । माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित परिणाम में 12 विज्ञान की छात्रा माया भागरोत पुत्री श्री स्व. भंवरसिंह भागरोत निवासी सुरेड़ा, तहसील डुंगला, चित्तौड़गढ़ ने उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान एवं राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुरेड़ा, तहसील डुंगला, चित्तौड़गढ़ निवासी माया भागरोत पुत्री श्री स्व. भंवरसिंह भागरोत का आज सांसद सीपी जोशी ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर मुह मिठा कराकर बधाई दी एवं सम्मान किया।
सांसद जोशी ने परिवार एवं विद्यालय प्रशासन की बहुत प्रषंसा की साथ ही माया को उच्च अध्ययन के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद के साथ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, प्रधान मुकेश खटीक, पूर्व प्रधान गणपत सिंह चुण्डावत एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।