You are here
Home > राजस्थान > मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी करना वाला शातिर चोर पकड़ाया

मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी करना वाला शातिर चोर पकड़ाया

झालावाड़/चौमहला

(दिलीप जैन)

जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के निर्देश तथा वृत गंगधार डीएसपी भंवरसिंह शेखावत के मार्गदर्शन पर गंगधार थाना प्रभारी बन्नालाल चौधरी ने क्षेत्र मे विगत दो माह से बढती चोरिया व नकबजनी की वारदातो का खुलासा करने के लिए अपनी सुझबुझ व कडी से कडी जोड़कर मुखबीर की सुचना पर प्रधान आरक्षक अब्दुल सलीम व आरक्षक रूगनाथ को साथ मे लेकर शातिर आरोपी को धरदबोचा ।

एसएचओ व उनकी टीम के अथक प्रयासो से मिली सफलता मे गंगधार निवासी शंभु उर्फ़ प्रकाश पुरी को राउण्ड अप कर पुछताछ करने पर नृसिंह मंदिर गंगधार मे हुई दानपेटी से 11 हजार रू की स्वयं व अपने साथियो के साथ मिलकर करना कबुल किया , आरोपी शंभुपुरी ने बताया कि नृसिंह मंदिर की दान पेटी का कुंदा तोडकर 11हजार रू मैंने व मेरा साथी दुर्गेश पिता गोपालपुरी छोटी कालीसिंध नदी के तट पर ले गए वहा हम दोनो ने साढे पांच पांच हजार रू का बंटवारा किया । खबर लिखे जाने तक आरोपी दुर्गेश पुलिस गिरफ्त से दुर है
आरोपी शंभुपुरी से और भी कई चोरिया व नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की संभावना है आरोपी से पुछताछ जारी है । साथ ही चौमहला सहित अन्य जगहो पर हुई वारदातो का शायद खुलासा हो सकता है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top