You are here
Home > राजस्थान > अपनी बच्चियों को रोते-बिलखते छोड़ महिला रेलवे पटरी पर बैठी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अपनी बच्चियों को रोते-बिलखते छोड़ महिला रेलवे पटरी पर बैठी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

मंदसौर संदेश/डग

(जितेन्द्र पंवार)

भवानीमंडी में रेलवे फाटक के पास सड़क पर दो बच्चियों को बिलखता छोड़ रविवार दोपहर एक महिला ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मालगाड़ी के साथ करीब 500 मीटर घसीटने से शव क्षत.विक्षत हो गया ।

गेटमैन रमेश चंद और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में कालवा स्थान रेलवे फाटक 64 का दरवाजा लगा हुआ था, इसी बीच एकमहिला दो बच्चियों को लेकर दूधाखेड़ी की ओर से आई तथा बच्चियों को एक ओर खड़ा कर पटरियों की ओर जाने लगी, बच्चियां भी उसके साथ आने लगी तो महिला ने मुड़कर संभाला और उनको को एक ओर खड़ा कर दिया इतने में दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही मालगाड़ी के आते ही सामने पटरियों पर बैठ गई। फाटक बंद था और सैकड़ों लोग दोनों ओर खड़े थे। लोगों ने महिला को हटने के लिए काफी आवाजें लगाई, लेकिन वह नहीं उठी और मालगाड़ी की चपेट में आ गई।

सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी सुनील कुमार ने महिला के परिजनों की तलाश में आस.पास के ग्रामीण क्षेत्रों तक जानकारी पहुंचाई जिससे महिला की शिनाख्त सुशीला बाई उम्र 25 वर्ष पति कालूराम प्रजापती निवासी सेमली चौहान थाना पिड़ावा के रूप में हुई ।
महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया ।

पहले दिलाया बिस्कुट

आत्महत्या से पूर्व बच्चियों को भूख से बचाने के लिए मां ने समीप की दुकान से बिस्कुट का पैकेट दिलाया था। आत्महत्या के बाद बच्चे बिलखती रहै । उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था और न ही वे कुछ बता पा रही थी। आस.पास के लोगों ने उन्हें बिलखते देख दुलार कियाए लेकिन उनके आंसू नहीं थम रहे थे ।

उक्त प्रकरण की जांच भवानीमंडी उपखण्ड अधिकारी को सौपी

सी आई ने बताया कि मृतका की शादी को 7 वर्ष पूरे नहीं होने के कारण मामले की जांच भवानीमंडी उपखंड अधिकारी डॉक्टर राकेश मीणा करेंगे उपखंड अधिकारी की उपस्थिति में परिजनों के बयान लिए तथा पोस्टमार्टम करवाया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top