You are here
Home > राज्य और शहर > वैवाहिक कार्यक्रम में व्यस्त था परिवार, सूने मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना

वैवाहिक कार्यक्रम में व्यस्त था परिवार, सूने मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना

सोने-चांदी के जेवरात व नगदी सहित करीब 5 लाख का माल किया चोरोंने साफ

पिपलियामंडी में सनसनीखेज चोरी की वारदात

मंदसौर/पिपलियामंडी । मंदसौर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पिपलियामंडी में चोरों ने एक सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । अपने पुत्र की शादी में व्यस्त पूरा परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में पोरवाल धर्मशाला में लगा हुआ था वहीं चोरों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए 1 लाख 36 हजार रूपये नगद, 160 ग्राम सोने के जेवरात, 1 किलो 300 ग्राम चांदी पर हाथ साफ कर गये ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4-5 मई की मध्य रात्रि पिपलियामंडी की शिक्षक कॉलोनी में निवासरत शिक्षक प्रकाशचंद्र पिता रामगोपाल धनोतिया के पुत्र शैलेन्द्र धनोतिया का विवाह समारोह का कार्यक्रम था । विवाह समारोह स्थानीय पोरवाल धर्मशाला में चल रहा था तथा शिक्षक कॉलोनी में मकान पूरी तरह से सूना था । इस सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़ा तथा घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी, पलंग पेटी, लोहे की पेटी व अन्य जगहों पर रखे हुए सोने-चांदी के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर गये साथ ही विवाह समारोह में आये नगदी के लिफाफे भी चोर ले उड़े ।

रात्रि 3 से 5 बजे के मध्य हुई चोरी

इस संबंध में परिवार वालों का कहना है कि विवाह के दौरान महिलाओं ने अपने-अपने जेवरात घर में रखी लोहे की पेटी के अंदर स्टील के टिप्पन में रखी थी । रात 2.30 से 3 बजे के मध्य उनके जियाजी गौरव सेठिया निवासी सीतामऊ अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे थे तथा घर में रखी चिल्लर लेकर पुनः धर्मशाला पहुंचे । कुछ समय बाद जब परिजनों का घर वापस आना हुआ तो घर का ताला गायब था और दरवाजा अंदर से लगा हुआ था । चोरी की शंका होने और चोरों का अंदर होने के शक के आधार पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई साथ ही आस पड़ौस वालों को सचेत किया गया । जब दरवाजा खोलकर अंदर गये तो सारा सामान बिखड़ा पड़ा था तथा अलमारियां, पलंग पेटी, लोहे की पेटीयां भी खुली हुई थी तथा सामान बिखरा हुआ था एवं नगदी तथा सोने-चांदी के जेवरात गायब थे ।

क्या-क्या चोरी हुआ

पुलिस ने जब परिजनों से चोरी गये गहनों व नगदी की जानकारी ली तो बताया गया कि शिक्षक प्रकाशचंद्र की पत्नी एवं बड़ी बहू के जेवरात चोरी हुए है । बड़ी बहू के जेवरातः- सोने की चार चूड़ियां (एक टूटी हुई)लगग 40 ग्राम, सोने की एक चैन 10 ग्राम, कान के टॉप्स 5 ग्राम, 18 मोती 5 ग्राम, दो अंगूठी 8 ग्राम, सोने के सिक्के 3 ग्राम, नाक का काटा 1 नग। चांदी के आयटमः-चार जोड़ पायल 300 ग्राम, बच्चे के पायल एवं कड़े 3 जोड़ 100 ग्राम, चांदी के सिक्के 5 नग, चांदी की बिछुड़ियां 3 जोड़, । प्रकाशचंद्र की पत्नी के जेवरातः- मंगलसूत्र एक पेन्डिल 18 मोती, 2 जोड़ बड़े और एक जोड़ छोटे कान के, कान की चेन 2 नग । चांदी की ज्वेलरीः- सिक्का 1 नग, पायजब 5 जोड़, बिछुड़ियां 3 नग ।

परिजनों द्वारा जानकारी के अनुसार चोरी में लगभग 160 ग्राम सोना और 1 किलो 300 ग्राम चांदी तथा नगदी 1 लाख 36 हजार रूपये ले गये ।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए 3 चोर

चोरी की सूचना पर टीआई अनिल सिंह ठाकुर, चौकी प्रारी रीना इक्का सहित पुलिस बल पहुंचा तथा चोरी की घटना की जांच की । जांच के दौरान शिक्षक कॉलोनी में मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया । इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में रात्रि 3 बजे के बाद तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जिनमेंसे एक ने बैग को पीछे टांग रखा था। 10-15 मिनिट तक यह तीनों गली में घूमते हुए दिखाई दिये और उसके बाद एक खाली प्लाट में छिप गये । चौकी प्रभारी रानी इक्का ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को ढूंढा जा रहा है । शीघ्र ही पुलिस इन चोरों को गिरफ्तार कर लेगी ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top