
जैन समाज ने दिया ज्ञापन
भानपुरा । भानपुरा से 2 किलो मीटर दूर अरावली पहाडियो के समीप छोटा महोदेव क्षेत्र मे दिगम्बर जैन नसिया मंदिर मे 18 व 19 मई कि मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने दीवार तोडकर बहुमूल्य अतिप्रचीन भगवान आदिनाथ कि प्रतिमा ले जाने का प्रयास किया पर सफल नही हो सके पर चांर मंदिर को बहुत क्षति पहुॅचा गए । 1994 से अब तक आधा दर्जन बार मंदिर मे चोरी हो गई । प्रतिमा ले जाने का प्रयास हुआ। एक बार तो गैस कटर मशीन लाकर 1 टन वजनी लोहे के मुख्य दरवाजे को काटने का प्रयास किया गया । एक बार मुख्य प्रतिमा जो 2 टन से भी अधिक वजनी हे चोर नाले तक ले जाने मे सफल रहे थे । लगातार हो रही चारियो से सकल जैन समाज मे भारी रोष व आक्रोश है।
19 मई को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रभारी थानेदार ओ एल बारिया को दिया जिसमे चोरो का पता लगाने व मंदिर पर स्थाई सुरक्षा व्यवस्था रखने की मांग कि अन्यथा आन्दोलन कि चेतावनी दी । स्थानीय दिगम्बर जैन बडा मंदिर से सेकडो समाज जन थाना पहुॅचे ।
उल्लेखनीय हे कि उक्त मंदिर वन परिक्षेत्र मे स्थित है । सुरक्षा व्यवस्था कुछ भी नही है । दिगम्बर जैन समाज का यह प्रमुख आस्था व श्रध्धा का अतिशय केन्द्र है । साथ ही चम्तकारिक स्थल हे यहा कई बहुमूल्य प्रतिमाए स्थापित हे नगर से 2 किलो मीटर दुर होने के कारण व वन परिक्षेंत्र मे होने से यह क्षेत्र रात्री मे वीरान रहता हे इसी का फायदा उठाकर मूर्ती चोर लगातार मुर्तिया चांरी का प्रयास कर रहे है । जानकारी अनुसार मंदिर मे स्थापित भगवान आदिनाथ कि प्रतिमा बेशकिमती हे स्थानिय मंदिर व्यवस्था समिति ने मंदिर कि सुरक्षा के लिए सगींन लोहे के दरवाजे व मजबुत दीवारे बना रखी हे, फिर भी चांर हर बार इनको भेदने मे सफल हो जाते हे मुख्य प्रतिमा तो चोर आज तक नही ले जा सके, पर इन आधा दर्जन वारदातो मे दानपेटी पुजा के बर्तन अष्ठधातु कि प्रतिमाए व अन्य सामान चुरा ले गए एक बार भी पुलिस सफल नही हुई । 2 वर्ष पहले 1 टन वजनी गेस कटर लाकर गेट को तोडने का प्रयास किया पर नाकाम रहे ओर गैस कटर ओर अन्य समान छोडकर भाग गए उससे भी पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी ।
ज्ञापन देते समय सकल दिगम्बर जैन समाज के सभी पदाधिकारी सहित सभी समाज जन उपस्थित थे। भानपुरा पुलिस ने दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष कि रिपोर्ट पर धारा 457 मे प्रकरण दर्ज कर जॉच प्रारंभ कर दी हे ।
थाना प्रभारी ओ एल बारिया ने बताया कि चोरो ने मंदिर कि दीवार तोड़ने का प्रयास किया पर दीवार बहुत चोड़ी ओर मजबुत होने के कारण पुरी नही टुट सकी इस कारण चोर प्रतिमा ले जाने मे नकाम रहे। बारिया ने कहा कि लगातार मंदिर मे हो रही वारदातो को राकने के लिए मंदिर समिति व पुलिस संयुक्त रूप से सुरक्षा करेगी ।