You are here
Home > राज्य और शहर > वो पल कभी भुलाए नहीं जाते, जिनमें वक्त कम और लम्हें ज्यादा होते है

वो पल कभी भुलाए नहीं जाते, जिनमें वक्त कम और लम्हें ज्यादा होते है

पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ चौधरी का सफलतम 16 माह का कार्यकाल

मंदसौर, 8 सितम्बर । कहते है किसी अधिकारी का कार्यकाल कैसारहा, यह देखना हो तो उसका विदाई समारोह देखो। यह समारोह अधिकारी के कार्यकाल और उसके कार्यों का आईना होता है । कुछ ऐसा ही कार्यकाल रहा एसपी मंदसौर श्री सिध्दार्थ चौधरी का । एसपी श्री सिध्दार्थ चौधरी 16 माह तक मंदसौर जिले के एसपी रहे । इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने मंदसौर जिले की जनता से लेकर अपने जवानों का भी दिल जीत लिया ।

प्रशासनिक सेवा में कुछ समय बाद तबादला होना निश्चित है । एसपी कार्यालय का हर जवान और लिपकीय स्टॉफ सहित थाने व चौकियों के प्रभारी व अन्य अधिकारी भी हर्ष विलास में आयोजित विदाई समारोह में पहुंचे । इससे पहले मंदसौर जिला प्रेस क्लब ने एसपी श्री सिध्दार्थ चौधरी का विदाई सम्मान किया वहीं संपादक संघ ने भी एक कार्यक्रम आयोजित कर एसपी श्री चौधरी के स्थानांतरित होने पर बिदाई समारोह आयोजित किया ।

‘वो पल कभी भुलाए नहीं जाते, जिनमें वक्त कम और लम्हें ज्यादा होते है’ । ऐसा ही वक्त मंदसौर जिले की जनता और जिला पुलिस बल ने पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ चौधरी के साथ बिताया । कहने को तो पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने 16 माह का कार्यकाल मंदसौर जिले में पूर्ण किया लेकिन 16 माह के कम समय में उन्होंने अनेक उल्लेखनीय और ऐतिहासिक सफलताएं अर्जित की है, जिन्हें अगर मंदसौर जिले के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से भी लिखा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ।

एसपी श्री सिध्दार्थ चौधरी ने 9 मई 2020 को मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया था और आज 7 सितम्बर 2021 को मंदसौर जिले में अपना 16 माह का कार्यकाल पूर्ण कर वह रिलीव हो गए ।

अपने इस 16 माह के कार्यकाल में पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए श्री सिध्दार्थ चौधरी ने कभी भी किसी के साथ मतभेद नहीं रखा । जब तक किसी मामले का पर्दाफाश नहीं हो जाता तब तक श्री चौधरी नेतृत्व करते रहते थे । इसी नेतृत्व क्षमता के चलते एसपी श्री सिध्दार्थ चौधरी एवं उनकी टीम ने हर क्षेत्र में सफलताएं हासिल की ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top