
नई दिल्ली। शॉर्ट विडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म TikTok की प्ले स्टोर पर यूजर्स रेटिंग अचानक में घटकर 2 पर आ गई है। कुछ दिन पहले तक प्ले स्टोर पर TikTok की रेटिंग 4.7 थी और देखते ही देखते यह कम होकर 2 पर पहुंच गई है। दरअसल, यूट्यूब और टिकटॉक के बीच बेहतर कौन है, इस सवाल के साथ शुरू हुई वर्चुअल फाइट में अब ढेर सारे इंटरनेट यूजर्स भी शामिल हो गए हैं। ढेरों यूजर्स टिकटॉक को 1 स्टार दे रहे हैं और इसे भारत में बैन तक करने की मांग कर रहे हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर TikTok ऑफिशल ऐप को करीब 2.42 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1 स्टार देने वाले यूजर्स शामिल हैं और ऐप की मौजूदा रेटिंग प्ले स्टोर पर 2 के करीब पहुंच चुकी है। इसी ऐप का लाइट वर्जन TikTok Lite भी प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस लाइट ऐप को करीब 7 लाख यूजर्स ने रेटिंग्स दी हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा 1 स्टार रेटिंग देने वाले यूजर्स शामिल हैं। TikTok Lite की मौजूदा रेटिंग 1.1 स्टार हो चुकी है। वहीं, ऐपल ऐप स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.8 स्टार है।