You are here
Home > राजस्थान > कांग्रेस पदाधिकारी पहुंचे गोलीकांड में घायल हुए पीड़ितों का हाल जानने

कांग्रेस पदाधिकारी पहुंचे गोलीकांड में घायल हुए पीड़ितों का हाल जानने

प्रतापगढ़। आज बुधवार को पूर्व उप जिला प्रमुख रामलाल मीणा, प्रदेश सचिव सुरेन्द्र चड़ालिया, नेता प्रतिपक्ष सुशिल गुर्जर,, पार्षद आशिष अहीर, विक्रम मालवीय, राजेन्द्र सिंह एड, कमलसिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच सूरजमल मीणा, नितिन जैन, अशौक धोबी, कमलेश गुर्जर, विक्रम प्रतापसिंह, भरत पारगी, मोहित भावसार, हितेष शर्मा, अनिल धोबी, शुभम देवड़ा, सुनिल पालीवाल, आदि कांग्रेस के पदाधिकारी गोलीकांड में घायल हुए घायलों एवं पीड़ित परिवार से उनका हाल जानने के लिए पहुंचे ।

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पीड़ितों को सरकार के माध्यम से मुआवजा दिलाने की मांग की । साथ ही बेगुनाह पीड़ित परिवारों को प्रशासन द्वारा पूछताश के बहाने परेशान नही करने की बात भी प्रशासन से करी और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाए ऐसी मांग भी की । अगर पुलिस प्रशासन को प्रतापगढ़ को भयमुक्त बनाने के लिये यूथ टीम की जरूरत पड़ी तो सहयोग देने की बात भी कांग्रेसजनों ने की । असामाजिक तत्वों को जड़ो से खत्म करने के ठोस कदम उठाए जाएं। इन बिंदुओं को लेकर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक से कांग्रेसजन मिले ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top