You are here
Home > राजस्थान > तो टिकट चेकिंग उड़नदस्ता जा पहुंचा रुठियाई तक

तो टिकट चेकिंग उड़नदस्ता जा पहुंचा रुठियाई तक

दिलीप जैन

चौमहला । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरदीप सिंह के निर्देश पर कोटा-बारा- छबड़ा-रुठियाई खंड पर विशेष आकस्मिक सघन टिकट चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया ।

‘छबड़ा गुगोर‘ स्टेशन को आधार मानकर किए गए आकस्मिक टिकट चेकिंग के दौरान  प्रातः 6ः30 बजे गाड़ी संख्या 19801 कोटा इंदौर इंटरसिटी में सवार उड़नदस्ते में शामिल भारी भरकम टिकट चेकिंग एव रेल सुरक्षा बल दस्ते को देख बिना टिकट यात्रीयो में हड़कंप मच गया ।

एमब्युस टिकट चेकिंग टिकट
छबड़ा गुगोर स्टेशन पर आकस्मिक रुप से गाड़ी संख्या 14710 पुरी से बीकानेर जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रातः 9ः00 बजे खड़ी करवाकर आकस्मिक टिकट चेकिंग की गई जिससे  पुरी व बिलासपुर की ओर से आने वाले बिना टिकटयात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा ।

कोटा रुठियाई खंड में टिकट चेकिंग उड़नदस्ते का नेतृत्व कोटा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक नंदकिशोर मीणा द्वारा किया गया उनके द्वारा गठित टीम में  मंडल वाणिज्य निरीक्षक बाँरा कमल सिंह सोलंकी, टिकट चेकिंग की प्रमुख श्रीमती सुगना मीणा, ब्रजेश, मनोज खत्री, रामनाथ, रविप्रकाश तथा रेल सुरक्षा बल की महिलाएं स्क्वायर कविता तथा रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कई ट्रेनों पर छापामार कार्रवाई की गई।

कोटा से बीना जाने वाली पैसेंजर गाड़ी मे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को बारा व छबड़ा स्टेशन पर धरदबोचा तो डर के मारे कई यात्री शौचालय में जा छुपे ।

बाराती बिना टिकिट
कोटा-बिना गाड़ी के एक ही कोच में बारात के 15 बिना टिकट यात्रियों को भी धर दबोचा ।

बाबा साधुओ की धरपकड़
रेल में सफर बिना टिकट के आदी महात्मा, बाबाओं को भी नहीं छोड़ा । सहायक वाणिज्य प्रबंधक नंदकिशोर मीणा के कड़े तेवर के बाद उडनदस्ते ने चार बाबाओं को धर दबोचा ।

बिना टिकिट महिला यात्रीयो को पकड़ा
बीना से कोटा आने वाली गाडी मे रूठियाई से कई महिला बिना टिकट यात्रीयो ने जल्दबाजी मे  टिकट नही लेने का बहाना ले कर रोने और घबराने लगी परंतु महिलाएं स्क्वायड सुगना मीणा, कविता के सामने किसी भी महिला का कोई बहाना नहीं चला और उनको जुर्माना लेकर ही छोडा. इस प्रकार प्रातः 6ः30 से 7ः30 बजे तक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इस प्रकार पूरे दिन चले अभियान में कुल 87 प्रकरणों से 24675 रुपए का जुर्माना सवारी गाड़ियों सेयात्रा करने वाले बेटियों से वसूला गया। अमरदीप सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि  कोटा  बारा रूठियाई खंड पर दिन रात लगातार आकस्मिक टिकट चेकिंग अभियान जारी रखे जाएंगे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top