
वाहन चैकिंग के दौरान 19 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर वसूले 6 हजार रूपये
मंदसौर । मंदसौर नगर में यातायात प्रभारी के रूप में जबसे टीआई किशोर पाटनवाला ने मोर्चा संभाला तब से लेकर अब तक नगर के यातायात में कई सुधार हुए है । किशोर पाटनवाला ने यातायात प्रभारी का दायित्व बखूबी निभाते हुए शहर के यातायात को सुधारने का जिम्मा उठा रखा है और इसी के चलते प्रतिदिन यातायात में सुधार करने के लिए कोई न कोई कार्यवाही यातायात प्रभारी टीआई किशोर पाटनवाला, एसआई एसएमएस सेंगर एवं उनकी टीम करती ही रहती है ।
इसी कड़ी में कल जिला पंचायत के सामने चैकिंग पाईंट बनाया गया । चैकिंग अभियान चलाकर यातायात प्रभारी किशोर पाटनवाला ने नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की साथ ही तीन सवारी बिठाकर मोटरसायकिल चलाने वालों को पकड़कर उन्हें समझाईश दी ।
चिलचिलाती धूप में प्रातः 11.30 बजे से जिला पंचायत के सामने चैकिंग अभियान प्रारंभ किया गया। वाहनों को रोककर उनके दस्तावेज, ड्रायविंग लायसेंस चैक किए गए । जिनके दस्तावेजों में कमियां मिली उन पर चालानी कार्यवाही करते हुए समझाईश दी गई ।
इस दौरान पीजी कॉलेज की ओर से एक बाईक पर तीन युवक बैठकर निकल रहे थे । मोटर सायकिल चालक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, सिर पर टोपी व कान पर हेडफोन लगाकर वाहन चला रहा था । यातायात प्रभारी किशोर पाटनवाला ने मोटर सायकिल चालक को आवाज दी लेकिन कान में हेडफोन लगे होने के कारण युवक ने आवाज नहीं सुनी । तब यातायात प्रभारी पाटनवाला व अन्य यातायात जवानों ने दौड़ लगाई तथा मोटरसायकिल के सामने जाकर खड़े हो गए । यातायात प्रभारी ने मोटरसायकिल रोकते ही चालक से कहा कि तुझे सुनाई भी नहीं दे रहा है। पीछे से कोई वाहन हार्न मारेगा तो क्या करेगा। कुछ तो शर्म करो। पहले ही तीन सवारी है, उस पर हेडफोन लगा कर गाने सुन रहे हो । फिर चालानी कार्यवाही करते हुए आगे से तीन सवारी बिठाकर एवं कान में हेडफोन लगाकर गाड़ी नहीं चलाने की समझाईश दी ।
करीब दो घंटे चली चालानी कार्रवाई में पुलिस ने 19 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए करीब 6 हजार का जुर्माना वसूला।