
पिपलियामंडी। आज पिपलियामंडी में एक ट्रक-कार की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला घायल हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार महू-नीमच हाईवे पर पिपलियामंडी थाने के आगे होटल राज पैलेस के समीप सेंट्रो कार क्रमांक आरजे 03 सीए 0061 पिपलियामंडी से मंदसौर की ओर जा रही थी तभी ओव्हरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक (कंटेनर) क्रमांक जीजे 01 डीजेड 1130 से भिड़ंत हो गई । भिड़ंत से कार में सवार महिला को चोंट आई, दुर्घटना की सूचना पर टोल नाके की एम्बुलेंस पहुंची तथा घायलों को मंदसौर रेफर किया गया ।