
3 रनर अप सहित 35 पुरस्कारो पर किया कब्जा,
सी. आई सरोज मेघनानी को किया गया पुरस्कृत
मंदसौर। प्रदेष भर से आये हजारो की संख्या में प्रतियोगी छात्र, गणित के 200 प्रष्न और 8 मिनट का समय देखते ही देखते छात्रों ने चुटकियो में हल किये। यह नजारा गत दिन इंदौर में एमरल्ड इन्टरनेषनल हाइट स्कूल में यू.सी. मास की 12वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में देखने को मिला। मंदसौर से 54 प्रतियोगियो छात्रो ने भाग लिया। अपनी प्रतिभा को सही साबित करते हुये 54 में से 35 छात्रो ने पुरस्कार प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
आदि जैन पुत्र आशीष जैन ने लेवल-4 में तीसरा स्थान, आशुतोष पटेल पुत्र राजेष प्रसाद पटेल ने लेवल -1 में पाचवां स्थान लेवल जेड में तरणी यादव पुत्री शैलेन्द्र सिहं यादव ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
मेरिट में आये छात्र आगम कोठारी, अनन्त कोचता, अजंली गुप्ता, अर्ष उपाध्याय, आर्यन कच्छारा, आयुष झा, इषिका धाकड़, माही कोचता, राषि श्रीमाल, वेद तिवारी।
अन्य विजेता छात्र अधिराज सकवार, अर्चित अग्रवाल, अर्थव भावसार, भव्य नाहर, दिव्याषां जगेतिया, एकासनी जैन, फरहान मनसूरी, हर्षिता चौधरी, हिमानी शुक्ला, इशिका जैन, महक मनसूरी, माही मेहता, नमन राठोड, निहाल सोलकीं, निमित चौधरी, प्रियांश गुप्ता, रष्मि चौबे, रिचा सोनी, सानिया परिहार, श्रेया राठोड, सुयश षर्मा, तयैबा जैदी आदि।
इस अवसर पर सी.आई सरोज मेघनानी को भी पुरस्कृत किया गया। राजेन्द्र छाजेड चेयरमैन, सुश्री जया विषनानी सचिव ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।