You are here
Home > राजस्थान > वन महोत्सव के तहत नीम, कंरज व केशिया सामिया के 251 पौधे लगाये

वन महोत्सव के तहत नीम, कंरज व केशिया सामिया के 251 पौधे लगाये

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अरनोद में हुआ कार्यक्रम आयोजित

मंदसौर संदेश/प्रतापगढ/अरनोद

कृषि विज्ञान केन्द्र, बसाड़, प्रतापगढ द्वारा पंचायत समिति अरनोद के गॉव नागदेडा़ के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॅाडल स्कूल में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र द्वारा नीम, कंरज व केशिया सामिया के पौधे निःषुल्क लगाये गये। पौधारोपण एवं वनमहोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीमति नेहा गिरि थी।

इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु एवं पेड़ दोनों अपने जीवन काल में सिर्फ देते ही है लेते कुछ नहीं है। पेड़ पौधे लगाने के बाद थोड़ी देखभाल की आवश्यकता होती है उसके बाद में पेड़ पौधे पर्यावरण को हरा-भरा रखते हैं तथा इनसे हमें फल फूल व छाया आदि मिलती हैं। व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 7 पौधे अवश्य लगाने चाहिए। मनुष्य अपने जीवन काल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पेड़-पौधों पर निर्भर रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बेड़मा श्रीमति कला देवी मीणा ने की ।

कृषि विज्ञान केन्द्र, बसाड़, प्रतापगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ योगेष कनोजिया ने नीम, कंरज व केशिया सामिया की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पौधे लगाने से ज्यादा बडा़ धर्म कोई नहीं है। तथा पौधो का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता है। डॉ कनोजिया ने बताया पौधों द्वारा हमें प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती हैं तथा पौधें कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण कर पर्यावरण को सुधारते हैं। उन्होनें कहा की भारत में मात्र 23.79 प्रतिशत वन क्षेत्र बचा है जब की आवश्यकता 33 प्रतिशत की है साथ ही पेड़ पौधे लगाकर ग्लोबल वार्मिग व प्रदुषण को रोकने व कम करने का सबसे अच्छा उपाय बताया।

इस कार्यक्रम में उपसरपंच पर्वत सिंह आंजना ने कहा की पेड पौधे जन्म से लेकर मृत्यु तक लकड़ी देते रहते हैं। अतः हम पौधो का कर्ज कभी नहीं चुका सकते।

इस कार्यक्रम में संस्था प्रधान कैलाश चंद बौराना ने विद्यालय की गतिविधियां व विद्यालय के सतत् विकास हेतु प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ लगाये गये सभी 251 पौधों को जीवित रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने भी जिले में शिक्षा के बढ़ाने हेतु प्रयास व योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मोहर सिंह मीणा ने किया तथा अंत में डॉ. बलवीर सिंह बधाला ने आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।

इस कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक सुनील भट्ट, कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम सहायक धनपाल कोठारी व रमेश कुमार डामोर, स्कुल अध्यापक मुकेश शर्मा, विनोद सुथार, राधेश्याम चौधरी, पुकार लाल मीणा, महेश शर्मा व राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर से आए हुए रावे के 17 छात्रों ने भी वन महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 350 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया व संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बडौदा की तरफ से मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीमति नेहा गिरि के हाथों से 10 छात्रों को स्कुल शूज वितरित किये गये।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top