You are here
Home > राजस्थान > गणवेश प्रतियोगिता एवं द्वितीय सामयिक जांच संपन्न

गणवेश प्रतियोगिता एवं द्वितीय सामयिक जांच संपन्न

झालावाड़/डग । कस्बे में संचालित सेठ श्री कृष्णचंद्र आदर्श विद्या मंदिर में रामगोपाल राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर गणवेश प्रतियोगिता एवं द्वितीय सामयिक जांच सपन्न हुई ।

प्रधानाचार्य मुकेश नाथ ने बताया कि द्वितीय सामयिक जांच में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को तथा गणवेश प्रतियोगिता में क्रमानुसार विद्यालय स्तर पर शिशु व बाल वर्ग में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, पुरस्कार पाते ही भैया बहिनों के चेहरे खिल उठे । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के पुष्पा अरोड़ा, उर्मिला व्यास, पंकज वाशरमैन, प्रिया जैन, रमेश चंद जैन सहित दयाराम वर्मा व समस्त आचार्य, आचार्या मौजूद रहे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top