
झालावाड़/चौमहला
(दिलीप जैन)
क्षेत्रीय सांसद दुष्यन्तसिंह का जन्म दिन गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के गांव बिलावली के खेडा मे अनोखे ढंग से प्रशासनिक अधिकारियो की उपस्थिति मे मनाया गया । महिलाओ व पुरूषो ने पीपल, नीम, अशोक व वटवृक्ष के पौधो का वृक्षारोपण कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई ।
इस अवसर पर एसडीएम चन्दन दुबे, बीडीओ सवीता राठोड़, पूर्व सरपंच देवीसिंह, नटवर सिंह झाला, सुरेश सिंह, रतन बाई पूर्व जिला परिषद सदस्य, जगदीश भावसार, भगवानसिंह, संजय राठौर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।