
मंदसौर । मंदसौर नगर के घनी आबादी वाले क्षेत्र नयापुरा रोड़ जो कि ट्रको के आवागमन के लिये प्रतिबंधित रोड़ है। इन ट्रको के आवागमन के लिये प्रतिबंधित को लेकर केवल बन्द कमरो मे ही मिटिंग होती है लेकिन हकीकत मे धरातल पर कोई कार्यवाही नही होती ।
दनदनाते हुए भारी वाहन कभी भी इस प्रतिबंध रोड़ पर घुस आते है जिससे ऐसे जाम के दृष्य दिन मे कई बार दिखाई देते है ।
नयापुरा रोड़ पर ट्रको के आवगमन को प्रतिबंधित करने का बोर्ड भी लगा है लेकिन वह केवल औपचारिक बन कर रहा गया है। चित्र आज दोपहर 1 बजे का ।