You are here
Home > राजस्थान > विश्व विरासत चित्तौड़गढ़ दुर्ग का पर्यटन क्षेत्र में होगा बहुमुखी विकास

विश्व विरासत चित्तौड़गढ़ दुर्ग का पर्यटन क्षेत्र में होगा बहुमुखी विकास

हैरिटेज सर्किट अन्तर्गत 11 करोड़ 56 लाख रू. की स्वीकृति

मंदसौर संदेश/चित्तौड़गढ़

विश्व विरासत चित्तौड़गढ़ दुर्ग के महत्व को देखते हुये केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा हैरिटेज सर्किट के तहत 11 करोड़ 56 लाख रू. की स्वीकृति जारी की गई है ।

चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने बताया कि केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किये 11 करोड़ 56 लाख रू. से चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर बेट्री संचालित गाड़ीया, एक हजार से अधिक गाड़ीयों के लियें पार्किंग की व्यवस्था, पर्यटको की सुविधा हेतु भाषा अनुवाद सेन्टर, टोयलेट ब्लॉक निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, पर्यटको के लिये प्रतिक्षालय, साईनेज बोर्ड, सोलर लाईट्स ऑन पाथ-वे तथा पर्यटक सुविधाओं में वृद्धि संबंधी कार्य किये जायेंगे। जिससे यहाँ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय निवासियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। गौरतलब है कि इण्डियन ऑयल फाउन्डेन द्वारा चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विकास हेतु 9.50 करोड़ रू. की स्वीकृति जारी की जा चुकी है ।
सांसद सी.पी. जोशी ने दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से भेंट कर श्रीसांवरिया जी मंदिर के विकास हेतु स्वीकृत किये गये 18 करोड़ रू. की राषि के लिये धन्यवाद देते हुये श्री सांवरिया जी पधारने का आमंत्रण दिया साथ ही मीरा स्मृति संस्थान, चित्तौड़गढ़ को ग्रान्ट दिये जाने के लिये विशेष आग्रह किया ।

केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा हैरिटेज सर्किट के तहत जारी गई इस स्वीकृति के लिये सांसद सी.पी. जोशी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा व राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

नाहरगढ़ व चांदोली मे लगेगा मोबाईल टावर

चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से भदेसर पंचायत समिति की नाहरगढ़ ग्राम पचांयत तथा छोटीसादड़ी पंचायत समिति की चान्दोली ग्राम पंचायत के लिये मोबाईल टावर की स्वीकृति मिल गई हैं ।

आजादी के बाद से ये क्षेत्र अब तक मोबाईल सेवाओं से वंचित थे, लेकिन अब भारत सरकार द्वारा मोबाईल टावर की स्वीकृति से यहॉ के स्थानीय निवासीयों को लाभ मिल सकेगा ।

सांसद जोशी ने मोबाईल टावर की स्वीकृति पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा, राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया ।

सांसद जोशी जीएसटी के विशेष सत्र में भाग लेने के लिये दिल्ली रवाना हुये

चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी 30 जुन 2017 को संसद में ‘वस्तु एवं सेवा कर‘ के लिये आयोजित होने वाले विशेष सत्र की बैठक में भाग लेने के लिये गुरूवार को दिल्ली रवाना हुये ।

उल्लेखनीय हैं कि आजादी के बाद देश के सबसे बडे कर सुधार का यह कार्य शुक्रवार को मध्य रात्री में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की उपस्थिति में आयोजित संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुरूआत करेंगे।

सांसद जोशी शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली याचिका संबधी स्थायी समिती (पीटीशन कमेटी) की बैठक, तथा रेल संबधी स्थायी समिति की बैठक  में भी भाग लेंगे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top